आगरालीक्स…एमजी रोड पर दो और हाइवे पर तीन लेन की जाएंगी बंद. एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक के लिए रूट सर्वे पूरा. फतेहाबाद मॉडल की तर्ज पर बनेगा ट्रैक
आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर के निर्माण का रूट सर्वे कर लिया गया है. हालांकि इसका टेंडर अभी नहीं हुआ है लेकिन एमजी रोड और हाइवे पर फतेहाबाद मॉडल की तर्ज पर ही मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा. इसमें एमजी रोड पर दो और हाइवे पर तीन लंन बंद किए जाएंगे. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनाया जाएगा. इसमें फिलहाल 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं. बाद में 15वां स्टेशन सुभाष पार्क पर बनेगा. एमजी रोड और हाइवे पर फतेहाबाद मॉडल की तर्ज पर डिवाइडर के दोनों ओर बैरिकेडिंग की जाएगी.
दोनों और किए जाएंगी बैरीकेडिंग
उन्होंने बताया कि सर्वे के तहत एमजी रोड पर दोनों ओर से 3—3 मीटर और हाइवे पर डिवाइडर से दोनों ओर 4—4 मीटर जगह पर बैरिकेडिंग की जाएगी. एक लेन की लंबाई तीन मीटर है. एमजी रोड पर दोनों ओर की एक एक लेन और हाइवे पर दोनों ओर से डेढ़—डेढ़ लेन को बंद किया जाएगा. इसके अलावा रोड से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा.
हाइवे पर रेलिंग तोड़ी जाएगी
हाईवे पर रेलिंग तोड़कर सर्विस रोड को शामिल कया जाएगा. जिस स्टेशन का कार्य होगा, उसके आसपास ही बैरिकेडिंग होगी. हाइवे पर पहले कॉरिडोर के तीन ऐलिवेटेड स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन बनेंगे. इस दौरान यातायात पुलिस और गार्ड भी व्यवस्थाएं संभालेंगे. यह प्रस्तावित योजना है, अंतिम सर्वे टेंडर के बाद कार्यदायी संस्था की ओर से तय किया जाएगा.
हाइवे पर ठप है काम
हाइवे पर ऐलिवेटेड स्टेशन का निर्माण होना है लेकिन यहां अभी काम ठप पड़ा है. एनएचएआई की ओर से हाइवे पर निर्माण कार्य की अनुमति नहीं मिली है. इसके चलते पहले कॉरिडोर के इन तीन स्टेशनों का सिविल कार्य शुरू नहीं हो पाया है.