आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के काम में आई तेजी. चार दिन बाद पीएम मोदी करेंगे इसका वर्चुअल शिलान्यास. साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे.
पीएम करेंगे वर्चुअली शिलान्यास
आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में तेजी आने लगी है. पहले कॉरिडोर के निर्माण के लिए बैरिकेडिंग फतेहाबाद रोड पर की जा रही है.। इसके अलावा, पहले मेट्रो रेल स्टेशन की नींव फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के सामने रखी जाएगी.। प्रधानमंत्री 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं.”
पहले चरण में ये होगा काम
विलम्ब से चल रही आगरा मेट्रो रेल परियोजना अगले माह से गति पकड लेगी. पहले चरण में, तीन मेट्रो स्टेशन – ताज ईस्ट गेट, बसई और फतेहाबाद रोड – और एक ऊंचा चार किमी लंबा ट्रैक 26 महीनों के भीतर और 273 करोड़ रुपये की अपेक्षित लागत पर बनाया जाएगा. जिसके लिए टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी हो गई थी.