Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra most polluted city of India, AQI @ 486…know full details here#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra most polluted city of India, AQI @ 486…know full details here#agranews

आगरालीक्स…(8 November 2021 Agra News) आगरा बना नंबर वन…देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में टॉप पर आगरा. सोमवार को आए आंकड़ों ने चौंकाया…जानिए कितना है शहर का एक्यूआई…

प्रदूषण में टॉप पर आगरा
दीपावली के बाद लगातार चौथे दिन भी आज सोमवार सुबह आगरा शहर की हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ था. आज शाम चार बजे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 486 के स्तर पर था जो कि अत्यधिक खतरनाक की श्रेणी में आता है. चौंकाने वाली बात ये है कि सोमवार को देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में आगरा टॉप पर था. बेहद खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए प्रशासन ने कुछ अहतियाती कदम उठाने के निदेश दिये हैं लेकिन उन पर अमल होता दिखाई नहीं रहा है.

वृंदावन दूसरे तो गाजियाबाद तीसरे स्थान पर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार शाम 4 बजे देश के 139 शहरों की वायु गुणवत्ता जारी की तो इनमें देश के 11 शहरों की हालत सबसे ज्यादा खराब निकली. इनका एक्यूआई 400 से अधिक था. इनमें पहले नंबर पर आगरा रहा, जिसका एक्यूआई 486 था तो वहीं दूसरे नंबर पर वृंदावन. वृंदावन का एक्यूआई 475 दर्ज किया गया. गाजियाबाद तीसरा देश का प्रदूषित शहर रहा.

शहर में धुंध और धूल की चादर छाई
सोमवार सुबह से शहर में धुंध और धूल की चादर छायी रही. दोपहर के समय भी धुंध की परत ने सूर्य को ढक रखा था. प्रदूषण विभाग इसे पटाखों के धुएं से भी जुड़ा हुआ मान रहा है. दीपावली के बाद शहर में लगातार पटाखे चलाए जा रहे हैं. रविवार को भी शाम से देर रात तक पटाखों की धमक सुनाई देती रही. सोमवार शाम को तो धुंध का प्रभाव इतना अधिक था कि बाहर निकलने पर आंखों में जलन महसूस हो रही थी. दमा के मरीजों को सांस लेने में अधिक दिक्कतें आने लगी. शाम को छह बजे आगरा का एक्यूआई 486 दर्ज किया गया जो कि देश में सबसे अधिक था.

यहां की हवा सबसे ज्यादा खराब
आज सुबह शहर में आवास विकास कालोनी और संजय प्लेस और शास्त्रीपुरम का एक्यूआई सबसे ज्यादा खराब था। आवास विकास कॉलोनी और संजय प्लेस का एक्यूआई 494 और 485 तक था, जबकि शास्त्रीपुरम में 488 एक्यूआई दर्ज किया गया. शाहजहां गार्डन के पास 491 और दयालबाग में 477 दर्ज किया गया. उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि अगले कुछ दिन तक आगरा शहर की हवा का स्तर खराब बना रहने की संभावना है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स
एक्यूआई गुणवत्ता
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक

कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस
आगरा शहर की हवा में बढ़ती प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने उन कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी किया है जो शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए उत्तरदायी हैं. आईएसबीटी फ्लाईओवर, स्मार्ट सिटी, इनर रिंग रोड, सीवर खुदाई, गंगाजल कार्ययोजना, जल निगम और मेट्रो को नोटिस जारी करते हुए उन स्थानों पर दिन में तीन बार पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिये हैं जहां खुदाई चल रही है. साथ ही कार्यस्थलों को कवर करने तथा ट्रैफिक जाम न होने देने के लिए कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिये हैं. फिलहाल इनमें से किसी भी कार्यस्थल पर निर्देशों का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा.

Related Articles

आगरा

Agra News: Theft of pipes installed in RBS metro station. Case registered against unknown thieves…#agranews

आगरालीक्स…आरबीएस मेट्रो स्टेशन में लगने वाले पाइप चोरी. अज्ञात चोरों के खिलाफ...

टॉप न्यूज़

Agra News: The Agra Taj Car and Bike Rally tomorrow in Agra, there will be a race between 75 bikes and 50 cars

आगरालीक्स…आगरा में रफ्तार का महाकुंभ कल, 75 बाइक और 50 कारों के...

आगरा

Agra News: IP base cameras will be installed in Agra’s industrial institutions to monitor pollution control….#agranews

आगरालीक्स…आगरा की फैक्ट्रीज, कारखानों सहित औद्योगिक संस्थानों में आईपी बेस कैमरे से...

बिगलीक्स

Agra News Video : Family going to Mahakumbh complaint of beaten by Thaba employees in Agra #agra

आगरालीक्स….Agra News : महाकुंभ स्नान करने टेंपो ट्रैवलर से जा रहे परिवार...

error: Content is protected !!