आगरालीक्स…मेरी मां मुझे ही डांटती थी. शराब पीने के लिए पैसे नहीं देती थी इसलिए गुस्से सब्बल से मां की हत्या कर दी…आगरा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.
13 अप्रैल को हुई थी महिला की हत्या
आगरा के थाना बाह के ग्राम रूदमुली में 13 अप्रैल को हुई महिला की उसके ही बेटे ने की थी. पुलिस ने कलियुगी बेटे को गिरफ्तार करते हुए इस हत्याकांड का खुलासा किया है. बता दें कि 13 अप्रैल को वादी जीतू पुत्र स्व. राकेश सिंह ने सूचना दी थी कि रात को उसकी मां आंगन में चारपाई पर सोई हुई थी और रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति् ने उसकी माता के सिर में चोट मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस तेजी से जांच में जुटी हुई थी. पुलिस को इस मामले में जांच में महिला के दूसरे बेटे प्रियांशु का नाम सामने आया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे अरेस्ट कर लिया.
शराब के लिए पैसे देने पर होती थी गुस्सा
पूलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि 12/13 अप्रैल को उसके घर के बाहर सबमर्सिबल का कार्य हो रहा था और दो मजदूर हमारे घर पर कार्य कर रहे थे. मेंने अपनी मां से दारू व बीयर खरीदने के पैसे मांगे थे जिस पर मां ने मुझे काफी डांटा था. मेरे पास पहले से रखे रुपयों से मैं 3 क्वार्टर खरीद कर लाया जिसमें से मैंने दो क्वार्टर पी लिए और एक क्वाटर मजदरों को पीने के लिए दे दिया. कुछ समय बाद जब मेरा नशा हल्का हुआ तो मैंने और शराब पीने के लिए मां से दोबारा पैसे मांगे.
इस बात पर मां काफी नाराज हुई और हम दोनों में कहासुनी हो गइ्र और तब परेशान होकर मां ने मुझे रुपये दे दिए. तब मैं उन रुपयों की और शराब ले आया ओर घर आकर मैंने काफी शराब पी ली और मुझे तेज नशा हो गया. इस दौरान सबमर्सिबल का काम देखने आई ताई ओर पड़ोसी से भी शराब के नशे में मेरी कहासुनी हो गई. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था इसलिए रात में मैंने और शराब पी ली. जिससे मुझे बहुत ज्यादा नशा हो गया था. मां ने मुझे खाना खाने के लिए कहा तो मैंने गुस्से में मना कर दिया और वो कमरे में सोने चली गई. मुझे बहुत गुस्सा आ रही थी कि मेरी मां मुझे ही डांटती रहती है और गुस्से में मैंने कमरे में रखे सब्बल से मां के सर पर चोट मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.