आगरालीक्स ..आगरा में नगर निगम द्वारा लगवाए जा रहे एक पौधे का खर्चा 4230 रुपये है, पौधे लगाने पर छह करोड रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर निगम की 14 वें वित्त एवं अवस्थापना निधि की बैठक में 4 .23 करोड से 10 हजार पौधे लगवाने का निर्णय लिया गया है।
मंगलवार को नगर निगम में हुई बैठक में आगरा में हरियाली विकसित करने के लिए 10 हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया, यह पौधे एक निजी एजेंसी द्वारा लगाए जाएंगे। यह एजेंसी एक पौधा लगाने का करीब 4230 रुपये लेगी, कंपनी द्वारा तीन साल तक पौधों की देखरेख की जाएगी, पौधे के ट्री गार्ड भी कंपनी द्वारा लगाए जाएंगे। मेयर नवीन जैन का कहना है कि तीन साल में जो पौधे खराब हो जाएंगे, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा, एजेंसी को तीन साल बाद भुगतान किया जाएगा।
वार्डों में पौधे लगाने को 1. 80 करोड रुपये
इसके साथ ही वार्डों में जनसहयोग से पौधे लगाने के लिए 1. 80 करोड रुपये स्वीक्रत किए गए हैं। ये पौधे बिना ट्री गार्ड के लगाए जाएंगे।