आगरालीक्स ….आगरा के नगर निगम चुनाव में मेयर सहित पार्षद प्रत्याशी बुलडोजर चुनाव चिन्ह लेना चाहते थे लेकिन मिली केतली तो किसी को रिक्शा और जीप। जानें किसे क्या चुनाव चिन्ह मिला।
आगरा में नगर निगम के मेयर और पार्षद के चुनाव के लिए चार मई को मतदान होना है। शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। कई प्रत्याशी बुलडोजर चुनाव चिन्ह लेना चाहते थे लेकिन बुलडोजर चुनाव चिन्ह की सूची में नहीं था, इससे उन्हें मायूस होना पड़ा। नगर निगम, आगरा महापौर पद हेतु कुल 10 प्रत्याशी चुनाव में प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने आगे बताया कि नगर निगम में पार्षद पद हेतु कुल 576 नामांकन प्राप्त हुए, जिसमें से संवीक्षा के दौरान 14 नामांकन अस्वीकृत किये गये, 50 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस ले लिये गये है। नगर निगम, आगरा के 100 पार्षद पदों हेतु कुल 512 प्रत्याशी चुनाव में प्रतिभाग कर रहे है। इसी क्रम में नगर निगम के पार्षद हेतु वार्ड संख्या 54 एवं वार्ड संख्या 94 में निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो गया है। इस प्रकार कुल 02 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
मेयर प्रत्याशी
जूही प्रकाश पार्टी सपा और चुनाव चिन्ह साईकिल
लता पार्टी बसपा चुनाव चिन्ह हाथी
लता कुमारी पार्टी कांग्रेस और चुनाव चिन्ह हाथ
सुनीता पार्टी आपऔर चुनाव चिन्ह झाडू
हेमलता दिवाकर पार्टी भाजपा, चुनाव चिन्ह कमल
रामदेवी पाथरे पालिटिकल जस्टिस पार्टी चुनाव चिन्ह हेलीकाप्टर
सविता आजाज समाज पार्टी कांशीराम चुनाव चिन्ह केतली
सुजाता जन अधिकार पार्टी चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर
कमलेश निर्दलीय चुनाव चिन्ह रिक्शा
सरोज निर्दलीय चुनाव चिन्ह जीप