आगरालीक्स …Agra News : आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल पर नकेल कसी जाएगी, सख्त आदेश। 1.2 लाख छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा। ( Agra News : 1.20 Lakh Students appear in UP Board 10th & 12th Exam in Agra #Agra)
यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र में बिना आईडी के केंद्र में कोई प्रवेश नहीं करेगा।कोई भी बाहरी व्यक्ति या विद्यालय प्रबंधन से जुड़ा व्यक्ति केंद्र पर पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर के दायरे में सभी फोटोस्टेट मशीन की दुकानों को कड़ाई से बंद करने का अनुपालन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक भी इस हेतु सक्रियता दिखाएं।विगत वर्ष के पेपर आउट की घटना का संज्ञान लिया तथा वित्त विहीन परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने ल, मैनेजमेंट से जुड़े या उनके संबंधित किसी भी व्यक्ति का परीक्षा केंद्र पर कड़ाई से प्रवेश निषेध करने के निर्देश दिए।
वित्तविहीन, अति संवेदनशील केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों तथा संबंधित जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को ब्रीफ किया तथा परीक्षा की गरिमा बनाए रखने तथा मनोयोग से नकलविहीन सूचितापूर्ण सकुशल परीक्षा संपन्न कराएं।
12 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को समाप्त होंगी।
06 जोनल और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,187 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी करेंगे, डीआईओएस चन्द्र शेखर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा जिले में 166 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 123805 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनमें हाईस्कूल के 61890(33976 बालक व 27914 बालिका)और इंटरमीडिएट के कुल 61915(36435 बालक व 25480 बालिका)छात्र-छात्राएं शामिल हैं।