आगरालीक्स…आगरा में अचानक कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. तीन दिन में मिले 34 कोरोना पॉजिटिव. इन कॉलोनियों में बढ़ी संक्रमितों के मिलने की संख्या…..जानें आज का अपडेट
आगरा में अचानक से कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में इजाफा हुआ है. तीन दिन के अंदर आगरा में 34 कोरोना संक्रमित मिले हैं तो वहीं एक कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई है. कोरोना के अचानक बढ़ते केसों से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप है. शुक्रवार को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया जिसके अनुसार आगरा में बीते 24 घ्ज्ञंटे में 1902 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 10 नये कोरोना पॉजिटिव आगरा में मिले हैं. इससे पहले गुरूवार को 11 और बुधवार को आगरा में 13 कोरोना संक्रमित मिले थे. आज चार लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. आगरा में फिलहाल 44 कोरोना पाजिटिव हैं.
सबसे ज्यादा इन कॉलोनियों में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव
कमला नगर, बल्केश्वर, दयालबाग, सिकंदरा, मधु नगर, आवास विकास, शास्त्रीपुरम में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हाल के दिनों में मिले हैं.