Agra News : 1000 car booked for Navraytra, Demand of 200 KG gold Jewellery #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में नवरात्र पर मार्केट में बूम, एक हजार कार, दो हजार बाइक स्कूटी की बुकिंग। 200 किलो सोने की ज्वैलरी के कारोबार की उम्मीद। ( Agra News : 1000 car booked for Navraytra, Demand of 200 KG gold Jewellery)
नवरात्र, उसके बाद दीपावली और फिर शादी। गुरुवार से बाजार में रौनक दिखाई देगी, नवरात्र पर आटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त बुकिंग हुई है। एक्सयूवी से लेकर फैमिली कार की डिमांड और नए नए वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवरात्र पर डिलीवरी के लिए एक हजार कार की बुकिंग हो चुकी है, इनकी कीमत करीब 130 करोड़ रुपये है जबकि 20 करोड़ कीमत की दो हजार बाइक और स्कूटी की बुकिंग हुई है। इनकी डिलीवरी नवरात्र में होगी।
ज्वैलरी बाजार को बड़ी उम्मीद
नवरात्र के बाद दीपावली और उसके बाद शादी समारोह शुरू हो जाएंगे। ऐसे में ज्वैलरी की भी जबरदस्त बिक्री की उम्मीद है। 200 किलो सोने की ज्वैलरी के साथ ही डायमंड की ज्वैलरी की भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
रियल एस्टेट में भी बूम
काफी समय तक सुस्त रहने के बाद रियल एस्टेट में भी बूम आ गया है। कई तरह के आफर भी रियल एस्टेट में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही बैंक भी लोन देने के लिए तैयार हैं।