आगरालीक्स…आगरा में पिता की डांट से नाराज 10वीं के छात्र ने खुद को गोली मारी. तीन बहनों का था इकलौता भाई.
आगरा में सनसनीखेज घटना सामने आई है. पिता की डांट से नाराज 10वीं के एक छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसे पिता फायर सर्विस स्टेशन में सिपाही हैं. बेटे ने किसी को आनलाइन दो हजार रुपये ट्रांसफर किए थे, इसकी जानकारी होने पर पिता ने उसे डांट लगा दी थी और ड्यूटी पर चले गए थे. पिता के इस व्यवहार से गुस्से में आकर उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया.
घटना थाना नाई की मंडी स्थित फायर सर्विस सेंटर स्टेशन में बने सरकारी क्वार्टर की है. यहां फायर सर्विस स्टेशन में सिपाही मुन्नालाल परिवार के साथ तीसरी मंजिल पर रहते हैं. मकान नंबर बी—17 में वह तीन बेटी, एक बेटा अभिनव और पत्नी के साथ रहते हैं. उनका बेटा अभिनव कक्षा 10वीं का छात्र था और शिवालिक स्कूल में पढ़ता है.
बताया जाता है कि बुधवार दोपहर को अभिनव ने दो हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए थे. जब इसकी जानकारी पिता मुन्नालाल को हुई तो उन्होंने उससे पूछताछ की और अभिनव को डांटा था. अभिनव का कहना था कि दिल्ली में रहने वाली अपनी बहन को उसने रुपये भेजे हैं लेकिन बहन के पास रुपये पहुंचे नहीं थे. ऐसे में बात बढ़ गई और पिता ने अभिनव को डांटा और बाद में ड्यूटी पर चले गए.
बुधवार रात को अभिनव ने घर में रखे हुए तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर मां और बहनें आ गईं और आसपास के लोग भी पहुंच गए. परिजन बेटेको तत्काल एसएन लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर नाई की मंडी पुलिस पहुंच गई और कमरे को सील कर दिया है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. यहां से परिजन शव को लेकर अपने पैतृक गांव इटावा ले गए हैं.