आगरालीक्स…आगरा के ये 11 निर्दलीय प्रत्याशी बने बाजीगर. हारकर जीतने वाले नहीं, हराकर जीतने वाले. इनके आगे नहीं चली किसी भी पार्टी की…
आगरा नगर निगम के सौ वार्डों में से 11 वार्डों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं. इन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई और चुनाव जीते. इनके आगे कोई भी पार्टी प्रत्याशी की एक नहीं चली. इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहे हैं वार्ड 76 से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीराम धाकड़. जिस वार्ड से इन्होंने जीत दर्ज की है, उस वार्ड के ही रहने वाले हैं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय. इस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीराम धाकड़ सेंध लगा गए औऱ भाजपा के प्रत्याशी को 276 वोट से हरा दिया.
इन वार्डों पर जीते निर्दलीय प्रत्याशी
24-मोहनपुरा हर्षित शर्मा निर्दलीय
64-चावली लाल सिंह निर्दलीय
76-धाकरान श्रीराम निर्दलीय
86-विजय नगर कालोनी रिषभ गुप्ता निर्दलीय
69-आवास विकास दक्षिणी संजीव सिकरवार निर्दलीय
68-नूरी दरवाजा प्रवेश पटेल निर्दलीय
62-सरला बाग भरत शर्मा निर्दलीय
87-भूड का बाग कमला नगर एक्सटेंशन कंचन बंसल निर्दलीय
97-गोबर चौकी विमलेश निर्दलीय
77-शहीदनगर दीपक निर्दलीय
25-गढी भदौरिया मिथलेश निर्दलीय