Agra News: 11 new corona positives were found in Agra, one died…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कोरोना से मौत, आवास विकास में रहने वाले एक ही परिवार के कई लोग मिले पॉजिटिव. प्रशासन ने जारी किया अपडेट
आगरा में कोरोना एक बार फिर से खतरनाक रूप धारण कर रहा है. दो दिन में आगरा में 24 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जबकि आज कोरोना से आगरा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रशासन ने जो अपडेट जारी किया है उसके अनुसार आगरा के आवास विकास में रहने वाले एक ही परिवार के कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिन से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और जरूरी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की जा रही हैं.
गुरूवार को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में 2794 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 11 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बुधवार को आगरा में 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
एक ही परिवार के कई लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
प्रशासन द्वारा जो अपडेट जारी किया गया है उसके अनुसार आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा दयालबाग, कमला नगर, सिकंदरा क्षेत्र से भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं