आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 138 हेक्टेयर में विकसित हो रही अटलपुरम टाउनशिप में 11 सेक्टर होंगे, प्लाट के रेट और आवंटन की तिथि जानें। ( Agra News : 11 sector in Atalpuram new Township, Plot @ 30 to 35 Thousand square meter#Agra )
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ककुआ भांडई में 138.53 हेक्टेयर जमीन पर अटलपुरम टाउनशिप विकसित की जा रही है। अटलपुरम में आवास विकास योजना की तरह से ही सेक्टर विकसित किए जाएंगे। टाउनशिप में 11 सेक्टर होंगे।
सेक्टर एक से तीन तक पहले चरण में किए जाएंगे विकसित
अटलपुरम टाउनशिप में पहले एक से तीन सेक्टर तक विकसित किए जाएंगे। यूपीरेरा में पहले चरण में इन तीन सेक्टरों का पंजीकरण कराया जाएगा। टााउनशिप में स्कूल, पुलिस चौकी के साथ ही अन्य सुविधाएं भी विकसित होंगी, अटलपुरम का भव्य गेट भी तैयार किया जाएगा।
35 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन, आठ हजार आवासीय प्लाट
अटलपुरम टाउनशिप में 11 सेक्टर विकसित किए जाएंगे। इन 11 सेक्टर में आठ हजार आवासीय प्लाटों की बिक्री की जाएगी। इसमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एचआईजी और एमआईजी प्लाट की बिक्री की जाएगी। 1500 व्यावसायिक प्लाट भी होंगे, इसमें मार्केट और मॉल बनाए जा सकेंगे। जबकि 100 प्लाट सार्वजनिक सुविधाओं के लिए होंगे। प्लाट की कीमत 30 से 35 हजार रुपये वर्ग मीटर होगी।
जून से प्लाट की बिक्री
अटलपुरम के पहले चरण में एक से तीन सेक्टर तक विकसित किए जाएंगे। यूपीरेरा में पंजीकरण कराया जाएगा। मुख्य अभियंता केके बंसला के अनुसार, यूपीरेरा में पंजीकरण के साथ ही प्लाट की बिक्री शुरू हो जाएगी। जून से प्लाट का आवंटन हो सकता है।