आगरालीक्स….. आगरा के देवांश से मीलिए, इतनी कम उम्र में 50 से ज्यादा अलग अलग तरह के एप और गेम बना चुके हैं। नासा ने 11 साल के देवांश को 2026 में लांच होने वाले मार्स मिशन की प्रोग्रामिंग की कोडिंग के लिए बनाई जा रही टीम में सलेक्ट किया है।
आगरा के बरारा गांव के रहने वाले देवांश 11 साल के हैं, उनके पिता एमसीए करने के बाद अपने घर पर ही कोचिंग चलाते हैं और बच्चों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और कोडिंग सिखाते हैं, मां जया धनगर बच्चों को टयूशन पढ़ाती हैं।
बचपन से ही कंप्यूटर से लगाव
देवांश का बचपन से ही कंप्यूटर से लगाव है, जब उनके पिता कंप्यूटर पर काम करते थे तो देवांश देखते रहते थे। उन्होंने अपने पिता से कोडिंग और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की ट्रेनिंग ली, इसके बाद एप और गेम बनाने लगे। देवांश 50 से ज्यादा एप और गेम बना चुके हैं और उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं।