Rashifal 21 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News : 11th Student beat up by colleague during annual function otside school in Agra #agra
आगरालीक्स…….आगरा में एक मिशनरी स्कूल के एनुअल फंक्शन के दौरान गेट पर 11 वीं के छात्र को साथियों ने पीटा, छात्र खून से लथपथ, मामला दर्ज।
चार नवंबर को सेंट पाल्स चर्च कॉलेज का एनुअल फंक्शन है, इसमें शामिल होने के लिए दयालबाग के एक कान्वेंट स्कूल में 11 वीं का छात्र भी आया था, छात्रा सेंट पाल्स चर्च कॉलेज का पूर्व छात्र है पिछले साल ही छात्र ने सेंट पाल्स चर्च कॉलेज से 10 वीं पास की है।
स्कूल के गेट पर मारपीट
छात्र सेंट पाल्स चर्च कॉलेज के गेट पर खड़ा हुआ था, इसी बीच दयालबाग के कान्वेंट स्कूल में छात्र के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि चार छात्रों ने उसके साथ मारपीट की, सिर में नुकीली वस्तु से प्रहार किया, इससे उसके सिर में चोट आ गई।
मुकदमा दर्ज, पुलिस पूछताछ में जुटी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कुछ दिन पहले छात्र का दयालबाग के कान्वेंट स्कूल में अपने साथियों से विवाद हो गया था, उन्होंने उसे देख लेने की धमकी दी थी, इन्हीं छात्रों ने उसके साथ मारपीट की है। थाना हरीपर्वत में मामला दर्ज किया गया है, पुलिस जांच में जुटी।