आगरालीक्स….. आगरा में दलदल बने तलाब में गिरा बच्चा, रेस्क्यू आपरेशन जारी।
आगरा के शाहगंज क्षेत्र में शादी थी, 12 साल का सोनू पुत्र शिव कुमार शादी में आया था। वह टॉयलेट करने के लिए घोसिया मस्जिद के पास कच्चे तालाब की तरफ चला गया। तालाब में कूड़ा पड़ा था और कूड़े से तालाब दलदल बन गया था। सोनू तालाब के किनारे खड़े होकर टॉयलेट कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर स्लिप हो गया और वह दलदल में चला गया।

महिला ने तालाब में डूबते हुए देखा
सोनू को तालाब में डूबते हुए महिला ने देख लिया, उन्होंने शोर मचाया। स्थानीय लोग आ गए लेकिन तालाब में कूड़ा है और दलदल बन चुका है इसलिए सोनू का पता नहीं चला। कई घंटे तक तलाश के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बालक के लिए चल रहा रेस्क्यू आपरेशन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। बालक को तालाब से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोग भी अपने स्तर से बालक की तालाब में तलाश का रहे हैं।