Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News : 12 year old student & five other test corona positive #agra
आगरालीक्स…….आगरा में कोरोना के छह और केस मिले, एक छात्र भी कोरोना संक्रमित। एक्टिव केस 30 केस।

आगरा में कोरोना के बुधवार को छह नए केस मिले हैं। विभव नगर निवासी 12 साल के तीसरे कक्षा के छात्र को सर्दी जुकाम और बुखार था। एसएन मेडिकल काॅलेज में जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड निवासी 34 साल के युवक, 53 साल के निखिल एस्टेट शास्त्रीपुरम निवासी मरीज, 24 साल के सुभाष काॅलोनी नाई की मंडी, 48 साल की कमला नगर निवासी युवती और 26 साल के बसई खुर्द निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोरोना के 30 एक्टिव केस
आगरा में 23 मार्च को कोरोना का एक नया केस मिला है। कोरोना के एक्टिव केस 30 हैं। लेकिन किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं है, सभी मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है।