Agra News: 125 students selected in Dr. MPS’s Job Festival…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ मेगा जॉब फेयर “जॉबोत्सव – 2024 ” का आयोजन. देश की नामी गिरामी कंपनियों ने 125 स्टूडेंटस का चयन, शानदार पैकेज दिया
सिकंदरा आगरा स्थित डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्शंस व पूर्णत: ऐजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में एमबीए, बीबीए, बीसीए एवं बी. कॉम के अन्तिम वर्ष व पास आउट स्टूडेन्ट्स के लिए जॉब फेयर जोबोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली एनसीआर सहित देश की नामी गिरामी कम्पनियों ने शिरकत की तथा योग्य छात्र छात्राओं का चयन कर नियुक्ति पत्र पर वितरित किये ।
जॉब फेयर का शुभारम्भ डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश के डायरेक्टर एकेडमिक्स डा. विक्रान्त शास्त्री, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ अनूप कुमार गोयल, जोबोत्सव के कोर्डिनेटर व टीएण्डपी हेड हिमान्शु आर्या, पूर्णत: एजुकेशन के देवांश भट्ट व देवाशीष सहित अन्य गणमान अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।
जोबोत्सव में डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश के 600 से अधिक छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 125 छात्र – छात्राओं का कम्पनियों में चयन औसतन 6 लाख रूपये के पैकेज पर किया गया इस अवसर पर चयनित छात्र-छात्राए अत्यधिक प्रसन्न नजर आये तथा उन्होंने रोजगार के अवसर दिलाने के लिए डॉ एमपीएस ग्रुप के प्रबंधन को धन्यवाद दिया। जोबोत्सव में देश की जानी मानी कम्पनियों जिनमें से प्रमुख रूप से कार देखो, रघुनन्दन मनी, आई इनरजाइजर्स, वॉकिंग ट्री, लॉजिकल इण्डिया, कोडिंग किंगडम, एआरएस आर्म कन्सलटेंट, अर्बन ट्रेक, स्र्माट विज़न, ई राइटिंग चैम्प्स, हैलियोस ग्लोबल, हाई स्टील, स्किल यार्ड ने प्रमुख रूप से भाग लिया तथा छात्र – छात्राओं का चयन किया।
डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा जिन छात्र-छात्राओं का चयन नहीं हो सका उन्हें हताश न होकर आगे आने वाले अवसरों के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। महानिदेशक अक्षय सिंह ने बताया कि डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश प्रतिवर्ष अपने छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष जोबोत्सव का आयोजन करता है । साथ ही उन्होंने जॉब फेयर के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद व शुभकामनाएं प्रेषित की।
डायरेक्टर एकेडमिक डॉ विक्रान्त शास्त्री ने सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । टीएनपी डेड हिमान्शु आर्या ने सभी कम्पनियों के बारे में छात्र – छात्राओं विस्तृत रूप से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन डीन एच आर प्रबल प्रताप सिंह ने किया। अंत में डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ अनूप कुमार गोयल ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर मेनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष राहुल शर्मा, आईटी विभागाध्यक्ष आमेन्द्र सिंह, वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष संदीप सक्सैना व जैव प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ खालिद हुसैन अंसारी सहित डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।