Agra News: 12th class student Anmol committed suicide in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 12वीं के छात्र ने सुसाइड कर ली, कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्र ने लिखा है कि मुझे माफ करना, अब आप सबकी टेंशन खत्म। छात्र के सुसाइड करने पर परिजनों ने दोस्त और ट्यूशन टीचर पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
आगरा के गोपालपुरा, शमसाबाद का रहने वाला अनमोल कक्षा 12 वीं का छात्र है। घर पर नीचे दुकान है और प्रथम तल पर परिवार रहता है। मंगलवार को अनमोल की मां स्कूल में पढ़ाने के लिए गई थी और पिता दुकान पर थे। सुबह 11 बजे जब परिजन कमरे में गए तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था, अनमोल की मौत से कोहराम मच गया। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
कई दिन से परेशान था अनमोल
मृतक छात्र अनमोल के बाबा राम खिलाड़ी निवासी गोपालपुरा ने थाना शमसाबाद में तहरीर दी है. कहा है कि उनका नाती अनमोल झा चार पांच दिन से परेशान था. 25 जनवरी को पता चला कि उसके दोस्त ने उसके खाते से पैसे निकलवा कर अपने खाते में ले लिए हैं. अनमोल अपने दोस्त को रात 10 बजे थाने पर लेकर गया था. वहां दीवान ने बताया कि कल थाने आकर लिखित में शिकायत देना. अनमोल का 27 जनवरी को पेपर था, इसलिए थाने में तहरीर नहीं दी. तहरीर में आरोप लगाया है कि अनमोल एक टीचर से टयूशन पढ़ता था, टीचर ने भी पैसे अपने एकाउंट में डलवाए थे।
परिजनों ने जब इस टीचर से पूछा तो टीचर ने दो हजर रुपये वापस कर दिए। इससे अनमोल परेशान चल रहा था वह दो दिन दिन से घर से नहीं निकला था।
शव रखकर लगाया जाम
अनमोल की मौत पर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, परिजन गंभीर आरोप लगा रहे हैं।