आगरालीक्स…आगरा में आज फिर मिले 13 नये कोरोना मरीज. 24 घंटे में 2788 लोगों की हुई जांच. जानिए इस दौरान कितने मरीज हुए ठीक और कितने कोरोना पॉजिटिव हैं अभी आगरा में
आगरा में कोरोना के केस फिर से मिलना शुरू हो गए हैं. हाल के दिनों में इसकी संख्या फिर से बढ़ने लगी हैं. सोमवार को जहां 17 कोरोना मरीज मिले तो वहीं आज यानी मंगलवार को 13 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रशासन ने इसका नया अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 2788 लोगों के सेम्पल लिए गए जिसमें से 13 नये #Covid19 केस पाये गये. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घन्टे में 15 लोग स्वस्थ हुए हैं. आगरा में अब 70 कोरोना मरीज सक्रिय हैं.
Covid19 की स्थिति
बता दें कि आगरा में अभी तक 2651292 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. इनमें से अब तक आगरा में 36396 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. ठीक होने वालों की संख्या 35861 है, जबकि अब तक 465 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं.