आगरालीक्स ….आगरा में सुबह सुबह कई घटनाएं, हाईवे पर सड़क हादसा, कल रात से गायब 13 साल के बालक का शव मिला, ट्रेन की चपेट में आने से मौत।
आगरा में सोमवार सुबह हाईवे पर छलेसर पुल पर कार और आटो की आमने सामने की भिड़त हो गई, हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आगरा ग्वालियर रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग का शव मिला है। आशंका है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।
तालाब में मिला गायब बालक का शव
अछनेरा के गांव अरदाया के रहने वाले भरत सिंह का 13 साल का बेटा अंकित रविवार शाम से घर से गायब था, परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह अंकित का शव गांव के तालाब में उतराता मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।