Agra News : ICC central office open in Agra #agra
आगरालीक्स आगरा में इंडियन कौंसिल ऑफ केमिस्ट्स आईसीसी का केंद्रीय कार्यालय खुला।
फ्रेंड्स पार्क रॉयल, विल्लोचपुरा स्थित केंद्रीय कार्यालय के शुभारंभ पर आईसीसी के संस्थापक एवं संरक्षक पूर्व कुलपति प्रो जीसी सक्सेना, ने कहा कि आईसीसी ने अपनी स्थापना के वर्ष 1981 से लेकर अब तक देश भर में 40 से अधिक राष्ट्रीय अधिवेशन एवं 6 अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित कर रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अपना सतत् योगदान प्रदान किया है। एक लंबे समय से आईसीसी के कार्य को प्रभावी एवं सुगम बनाने हेतु स्थाई केंद्रीय कार्यालय की आवश्यकता का अनुभव किया जा रहा था, जो अब साकार हुआ है।
महासचिव प्रो राजेश धाकरे ने आईसीसी के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि अपनी स्थापना के चार दशक से भी अधिक समय में आईसीसी ने भारत के प्रत्येक राज्य में अपने कार्य को विस्तारित किया और विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं एवं शोधार्थियों तथा रसायनज्ञों को लोक कल्याण हेतु रिसर्च के लिए प्रेरित किया। कोषाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार रावत ने सभी का स्वागत करते हुए आईसीसी की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि आईसीसी नए शोधार्थियों को प्रेरणा देने का कार्य करती है। संयुक्त सचिव प्रो एससी गोयल एवं जोनल सचिव प्रो अजय तनेजा ने उपस्थितजन का आभार प्रकट किया। आईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो रंजीत वर्मा ऑनलाइन मोड पर उपस्थित रहे। पूर्व कुलपति प्रो. सुंदरलाल ने फीता काटकर किया। डॉ. भारती अरविंद, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. जैसवार गौतम मौजूद रहे।