आगरालीक्स…आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में 130 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसररोधी वैक्सीन लगाई गई. गंभीर बीमारी से बचाने के प्रति जागरूक भी किया…
महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सजग रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस का सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता अभियान जारी है। सोमवार को उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में 130 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसररोधी वैक्सीन लगाई गई। इस अभियान का उद्देश्य लड़कियों को इस गंभीर बीमारी से बचाना और उन्हें इसके प्रति जागरूक करना है।
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की संस्थापक प्रेसिडेंट एवं बांझपन विशेषज्ञ डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन एचपीवी वायरस से सुरक्षा प्रदान करती है, जो सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण है।
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल वैक्सीनेशन प्रदान करना था, बल्कि लड़कियों और उनके परिवारों को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और समय पर टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक करना भी था। यह पहल समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और भविष्य में कैंसर के मामलों को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा, क्लब के संस्थापक सचिव आशु मित्तल, क्लब की सचिव डॉ. नीतू चौधरी, कोषाध्यक्ष गरिमा मंगल, रेनबो आईवीएफ से रवि अग्रवाल, ‘एक पहल’ से ईबा अग्रवाल, मानस राय आदि उपस्थित रहे।