आगरालीक्स..आगरा के श्री खाटू श्याम मंदिर पर बांटा गया 131 किलो के केले का प्रसाद. एकादशी पर मंदिर में सुबह से रही भीड़
आगरा के जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर इस बार एकादशी पर 131 किलो के केले का प्रसाद बांटा गया. जय श्री श्याम बेसहारों का सहारा ट्रस्ट की ओर से सभी श्याम प्रेमियों ने बताया कि गुरुवार को पापांकुशा एकादशी पर सुबह 8:30 बजे श्री खाटू श्याम जी की आरती की गई. इसके बाद 131 किलो केले का प्रसाद में वितरण किया गया. इस अवसर पर पवन सिंघल, केशव बंसल, तरंग सिंघल, जितेश सिंघल, योगेश कुमार, अर्जुन कुमार, सारंग सिंघल, दिव्यांशु अग्रवाल, अजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।