आगरालीक्स ..Agra News : डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के चार साल के स्नातक कोर्स के लिए 1345 पाठ्यक्रम, स्वयं पोर्टल पर किए जा रहे अपलोड। ( Agra News : 1345 course for four year graduate in DBRAU, Agra#Agra)
विश्वविद्यालय में सत्र 2025—26 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चार साल का स्नातक कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी स्वयं द्वारा उपलब्ध कराई गई 1345 स्वयं पाठ्यक्रमों की सूची अपलोड की जाएगी। इसके साथ ही माइनर विषय के रूप में यदि जो शिक्षक या संस्थान अन्य विषयों को चुनना चाहत हैं, वह अपने स्तर से उन पाठ्यक्रमों को स्वयं पोर्ट्स पर अपलोड कराकर स्वीकृति कराएंग।
स्नातक में तीन तरह के विकल्प
इसमें तीन तरह से स्नातक कराया जाएगा। इसमें पहला विकल्प आनर्स चार वर्ष की आनर्स की डिग्री दी जाएगी। दूसरे विकल्प में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शोध करने का विकल्प दिया जाएगा। तृतीय विकल्प में स्नातक के साथ अप्रिटंरशिप का विकल्प दिया जाएगा। इस विकल्प में विद्यार्थि को उसकी अप्रिंटरशिप कराने वाली संस्थान प्रमाणपत्र जारी करेगी। न कराए जाने पर विश्वविद्यालय द्वारा उसे प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। यह पाठ्यक्रम सिर्फ उन्हीं महाविद्यालयों में संचालित किया जा सकेगा, जहां स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करने की मान्यता होगी। न होने पर उनके पाठ्यक्रम उच्चिकृत कराने का प्रमाण पत्र लेना होगा, तभी वह इस चार वर्षीय स्नातक पाछ्यक्रम क लोगू कर पाएंगे।