Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भव्यता के साथ निकली 137वीं माथुर वैश्य महासभा जयंती, शहरभर में पुष्पवर्षा संग स्वागत.

कर्मठता, समाज सेवा और अनुशासन की मिसाल बने माथुर वैश्य समाज ने भव्यता के साथ 137वीं अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा जयंती शाेभायात्रा शहर में निकाली। माथुर वैश्य मंडलीय परिषद आगरा द्वारा आयोजित शाेभायात्रा रविवार को फ्रीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर से मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महासभा के अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता, महामंत्री मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, मंडल मंत्री अचल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, अध्क्षीय सलाहाकार विनोद गुप्ता, सुधीर गुप्ता, कैला देवी भवन मंत्री मुकेश गुप्ता, नगर आयोजक नीरा और दिनेश गुप्ता, स्वागत मंत्री सुनील गुप्ता, स्वागताध्यक्ष संजय गुप्ता, वरिष्ठ समाज सेवी रोशन लाल गुप्ता ने गणेशी लाल जी तस्वीर की आरती कर रवाना किया।

शोभायात्रा का सर्वप्रथम स्वागत एवं सम्मान माथुर वैश्य इलैक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता इलैक्ट्रिक, मंत्री राकेश गुप्ता, संयोजक संजय गुप्ता, मनोज, कृष्ण कुमार, दीपक, मुन्नालाल, दयानंद, राजीव, मुकेश, रमेश ने किया।
केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि संगठन ही शक्ति है। गणेशी लाल जी ने वर्षों पूर्व ही समाज को दिशा दे दी थी। जयंती समारोह से सामाजिक एकता और प्रभाव बढ़ता है। एमएलसी विजय शिवहरे ने माथुर वैश्य समाज से अपील की कि राजनीति में समाज की भागीदारी बढ़ाएं।

विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने कहा कि माथुर वैश्य समाज सामाजिक एकता की मिसाल कायम करता है। भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में माथुर वैश्य समाज सदैव आगे रहता है। आयोजन में विभिन्न जिलों से आए सैंकड़ों पदाधिकारियों ने सहभागिता की। शाेभायात्रा में देव स्वरूपों की झांकियां शामिल रहीं। जिसमें प्रदूषण हटाना है तो पॉलीथिन को भगाना है, बेटी बचाओ, जल बचाओ, वृक्षारोपण जैसे संदेश देती झांकियां आकर्षक का केंद्र रहीं। सजीव झांकियों ने मन मोह लिया। श्रीराम, बिहारी जी और खाटू नरेश की झांकियां पूरे मार्ग में प्रसादी वितरण करते हुए चलीं। समाज को गौरवांवित करने वाले बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता की झांकी ने हर आंख को नम कर दिया।

शाेभायात्रा में एकता का संदेश देते हुए विभिन्न महिला मंडलों की सदस्याओं ने विशेष रंग की साड़ियां धारण की हुयी थीं। शाेभायात्रा फ्रीगंज से बेलनगंज तिकोनिया, कचहरी घाट, मोतीगंज, दरेसी नं 2, सुभाष बाजार, जौहरी बाजार, किनारी बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए फुव्वारा पहुंची जहां समापन पर माथुर वैश्य दवा व्यवसायी एसाेसिएशन ने भव्य स्वागत किया।
शाेभायात्रा में माथुर वैश्य शाखा सभा, युवा दल, महिला मंडल, माथुर वैश्य कपड़ा व्यवसायी एसोसिएशन और माथुर वैश्य सर्राफा एसोसिएशन का भी विशेष सहयोग रहा।

झांकियों की ये रहीं विशेष
माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब आगरा सीनियर आगरा द्वारा आदि शंकर जी की बहुत शानदार सवारी डीजे और भूतिया बारातियों के साथ निकल गई l क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता सीमेंट लिकर, विनय गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, वीएन गुप्ता, राकेश गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता व सुमित गुप्ता का सहयोग रहा l

इनकी रही विशेष उपस्थिति
आयोजन में ऋषभ गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, निशा, उपमा, नलिनी गुप्ता, संगीता अचल गुप्ता, आशा विनोद गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।

सोमवार को होगा सम्मान समारोह
मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय महासभा जयंती समारोह के अंतर्गत सोमवार को लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन(रामकली देवी शम्भूनाथ गुप्ता महाव वाले नगर) पर सम्मान समारोह दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। आयोजन में मेधावी छात्र− छात्रा सम्मान, सहयोगी बाजार कमेटियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांडिया रास एवं लक्की ड्रा होंगे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Batch of 1999 of St. Peter’s College organizes Silber Jubilee Reunion…#agranews

आगरालीक्स…25 साल बाद मिले स्कूली साथी तो खुशियां हुई चौगुनी. सेंट पीटर्स...

आगरा

Agra: Shyam Sevak family of Agra offered more than 1500 marks in Khatudham

आगरालीक्स…श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं, तू बुलाए ब्रज से मैं आता...

आगरा

Agra News: Thousands of devotees gathered in Agra to listen to Ram Katha…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रामकथा सुनने को हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, संकीर्तन...

आगरा

Agra Weather: It is cold only in the morning and evening in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में केवल सुबह और शाम की सर्दी पड़ रही है. दिन...