आगरालीक्स…Agra News : आगरा में स्कूल से घर लौटी कारोबारी की बेटी ने की सुसाइड। पुलिस जांच में जुटी। ( Agra News : 14 year old businessman daughter found dead in room#Agra )
आगरा के सदर थाना प्रभारी का मीडिया से कहना है कि सदर क्षेत्र के के रहने वाले जूता कारोबारी की 9 वीं कक्षा में पढ़ रही 14 साल की बेटी शनिवार को दोपहर स्कूल से लौटी। स्कूल से आने के बाद उसने हाथ पैर धोए और पहली मंजिल पर बने कमरे में चली गई। जबकि परिजन भूतल पर थे।
फंदे पर लटका मिला शव
काफी देर तक जब छात्रा नीचे नहीं आई तो उसे देखने के लिए भाई पहुंचा। पहली मंजिल पर कमरा बंद था, आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। खिड़की से देखा तो फंदे पर छात्रा का शव लटका हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।