Agra News: 1400 students were awarded in Brainbee National Olympiad 2023…#agranews
आगरालीक्स….आगरा सहित देशभर के स्कूली बच्चों ने ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड 2023 में दिखाई अपनी दिमागी कसरत. 1400 स्टूडेंट्स को किया गया पुरस्कृत. आगरा का यह स्कूल आया टॉप
ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड 2023 की ऑनलाइन व ऑफ लाइन प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 4 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 17 प्रदेशों के 31 शहर और 73 स्कूल शामिल थे। इस ऑन लाइन व ऑफ लाइन प्रतियोगिता में ट्राफी, गोल्ड व सिल्वर मेडल विजेता प्रतिभागियों को दिये गए। वहीं राष्ट्र के 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को बीएसए द्वारा साइकिल प्रदान की गईं।
ब्रेनबी की निर्देशिका सोनाली खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष विशेषतौर पर जम्मू कश्मीर सहित आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र, उत्तरनचल, यूपी सहित 17 प्रदेशों के विद्यार्थियों ने ओलम्पियाड में भाग लिया। गोवा, चेन्नई, जयपुर, कलकत्ता, आगरा, भोपाल, मुंबई, दिल्ली, हरिद्वार इत्यादि शहरों के बच्चे शामिल थी । देश के 10 टॉपर विद्यार्थियों को साइकिल व ओलम्पियाड में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रामाण पत्र प्रदान किए गए।
10 विभिन्न स्कूलों में 10 अलग अलग दिन ऑफलाइन परीक्षाये हुई और दो अलग तारीख़ों पर ऑनलाइन परीक्षाएँ हुई एक नार्थ इंडिया व एक साउथ इंडिया के लिए । इस तरह कुल १२ चरणों में प्रतियोगिता संपन्न हुई । ओलम्पियाड में देश के विभिन्न प्रांतों के पांच से 15 वर्ष तक के लगभग 4 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया और चुटकियों में जटिल से जटिल सवालों को हल करते नजर आएं। आगरा शहर के लगभग एक दर्जन से अधिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया।
ड्राइंग एंड कलरिंग व हैंडराइटिंग के लिये निर्णायक मण्डल में बैकुण्डी देवी कन्या महाविद्यालय ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बिन्दु अवस्थी, बैकुण्डी देवी महाविद्यालय से सेवानिवृत डॉ. साधना सिंह शामिल थी।
ओवरऑल चैम्पियन में प्रथम स्थान पर डीपीएस आगरा, दूसरे स्थान पर गायत्री पब्लिक स्कूल, तीसरे स्थान पर सेंट पीटर्स स्कूल रहा।
१० साइकिल विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं –
1-आरके कुलालामुथन (चैन्नई)
2- सूर्यांशी (हैदराबाद)
3- आर्य शर्मा (गायत्री पब्लिक स्कूल, आगरा)
4-मैत्री शर्मा (सेंट क्लेयर्स सीनियर स्कूल, आगरा)
5-मोहम्मद अमर काजी (न्यू हॉरीजोन पब्लिक स्कूल, मुम्बई)
6-सार्थक दीपक (सेंट पीटर्स कालेज, आगरा)
7- प्रज्ञा पांडे ( दिल्ली पब्लिक स्कूल, आगरा)
8- आस्था गोला (भारतीय विद्यापीठ सी. सैकेन्डरी स्कूल, आगरा)
9- मैत्री अग्रवाल (दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा)
10-वेदान्त झा (नारायण ई. टैक्नो स्कूल कलकत्ता)