Agra News: 155 got health benefits at Rotary Grace’s health camp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रोटरी ग्रेस ने लगाया हेल्थ कैम्प. 155 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ..
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाला निशुल्क चिकित्सा शिविर इस बार दहतोरा के प्राथमिक विद्यालय में हुआ। इनमें 155 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में आए लोगों की निशुल्क हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, बीएमडी जांचें की गईं। दवाएं भी निशुल्क प्रदान की गईं। नेत्र परीक्षण हुआ। क्लब अध्यक्ष सबिता जैन, शिविर सचिव डॉ परिणीता बंसल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डॉ विशाल गुप्ता, डॉ श्रुति अग्रवाल, डॉ फैजान कादरी ने मरीजों को परामर्श प्रदान किया। साथ ही आयुष्मान कार्ड सहयोग शिविर भी लगाया गया।

संस्थापक अध्यक्ष डॉ जयदीप मल्होत्रा और पूर्व सचिव आशु मित्तल द्वारा गाँव में आरम्भ किए गए शिविर आगे भी आयोजित करने का संदेश दिया। ग्राम वासियों के हैल्थ कार्ड बनाकर लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाएगी। यह शिविर फौगसी वाईटीपी कमेटी, आईएचआरओ, स्मृति संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुआ। शिविर को सफल बनाने में रवि अग्रवाल, कुलदीप, शिप्रा, रश्मि, यतेंद्र, वरुण, हरिओम का सहयोग सराहनीय रहा।