आगरालीक्स… आगरा में आपके क्षेत्र की रोड भी तो मॉडल रोड नहीं बनने जा रही, सड़क को फोर लेन करने के साथ ही डिवाइडर और ग्रीन बेल्ड विकसित की जाएगी। 170 करोड़ का बजट।
आगरा को सीएम ग्रिड योजना से 170 करोड़ रुपये का बजट मिलेगा, इससे 10 प्रमुख सड़कों पर काम किया जाएगा, इन सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। इन सड़कों पर दोनों तक सीवर, पानी और बिजली की लाइन के लिए यूटिलिटी डक्ट बनाया जाएगा। साथ ही बस स्टॉप, ईवी चार्जिंग स्टेशन का भी निर्माण कराया जाएगा। दोनों तरफ फुटपाथ
ये हैं सड़कें
कालिंदी विहार से टेढ़ी बगिया तक 100 फुटा रोड
सुभाष पार्क से मारुति एस्टेट चौराहा तक सड़क
सर्किट हाउस से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन तक मार्ग
स्पीड कलर लैब से आरबीएस कॉलेज मास्टर प्लान
एमजी रोड पर सूरसदन तिराहा से खंदारी रोड तक
वाटर वक्र्स से आवंतीबाई प्रतिमा यमुना किनारा रोड
बसई सब्जी मंडी से शमसाबाद रोड तक 100 फीट रोड
दिल्ली गेट से कैलाशपुरी रोड होते हुए गुरुद्वारा गुरु का ताल तक