लखनऊलीक्स ….आगरा की नई एडीजी बनी अनुपम कुलश्रेष्ठ, 1995 बैच की आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ के पास अभी तक एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश के साथ साथ एडीजी 1090 का अतिरिक्त प्रभार था।
प्रदेश सरकार ने शनिवार को नौ आईपीएस अधिकारियों के के तबादले किए। एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण को एडीजी सतर्कता अधिष्ठान के पद पर तैनाती दी गई है। बीपी जोगदंड एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, आरके स्वर्णकार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर, राजीव कृष्ण एडीजी सतर्कता अधिष्ठान, अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा जोन बनाया गया है। मोहित अग्रवाल एडीजी यूपी एटीएस, नवीन अरोरा एडीजी तकनीकी सेवाएं, बीडी पॉल्सन एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा, संजीव गुप्ता सचिव गृह विभाग और एलआर कुमार डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाए गए हैं।