आगरालीक्स…आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट. कार सवार जीजा—साले की मौत. एक घायल
आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज एक दर्दनाक एक्सीडेंट में कार सवार जीजा साले की मौत हो गई. आज सुबह अज्ञात वाहन ने इनकी कार को टक्कर मार दी. हादसा फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर क्षेत्र में हुआ है. कार आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी. एक्सीडेंट में कार सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा और पुलिस की टीम ने घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया. यहां दोपहर में कार चालक मंजेश निवासी उसराहार इटावा और उसके जीजा विकास निवासी कुर्रा मैनपुरी की मौत हो गई. मंजेश का भाई घायल है और उसका इलाज चल रहा है.