आगरालीक्स …Agra News आगरा में घर में घुसकर युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को मारी गोली, दोनों की मौत। (Agra News : 20 year old man killed Brothers sister in Law in Agra #Agra)
आगरा के एत्मादपुर के रहनकलां गांव में बुधवार को टूंडला क्षेत्र का रहने वाला दीपक पहुंचा। दीपक की रहनकला में भाई की ससुराल है, दीपक ने भाई की ससुराल पहुंचने के बाद वहां मौजूद भाई की साली के गोली मार दी।
खुद को भी मारी गोली
अचानक से गोली चलने से लोग हतप्रभ रह गए, कोई कुछ करता इससे पहले ही दीपक ने खुद को गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला
दोहरे हत्याकांड का अभी कारण पता नहीं चला है कि लेकिन चर्चा है कि युवक के अपने भाई की साली से प्रेम संबंध थे किसी बात को लेकर अनबन होने पर दीपक ने पहले साली की हत्या की, इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
तमंचे से मारी गोली
मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया है, दीपक ने तमंचे से पहले गोली मारी इसके बाद उसी तमंचे से खुद को भी गोली मार ली।