Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Agra News : 20 year old youth killed by Girlfriend husband #agra
आगरालीक्स…. आगरा में गर्लफ्रेंड ने पति के साथ मिलकर युवक की हत्या की, एक महीने बाद मिला कंकाल, पुष्टि के लिए कराया जाएगा डीएनए टेस्ट। (Agra News : 20 year old youth killed by Girlfriend husband)
एटा के मोहल्ला खरा थाना सटीक निवासी 20 साल का दिलीप पांच जून से लापता है, उसके परिजनों ने थाना सटीक में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मगर, एक महीने बाद भी पता नहीं चला, पुलिस ने दिलीप की लॉकेशन निकाली तो अंतिम लॉकेशन आगरा में मिली। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
पड़ोस में रहने वाली युवती से थी दोस्ती
पुलिस जांच में सामने आया कि दिलीप की उसके पड़ोस में रहने वाली युवती से दोस्ती थी, युवती की एक साल पहले ताजगंज के अकबरपुरा गांव में शादी हो गई। शादी के बाद भी दिलीप युवती से फोन पर बात करता था, इसकी जानकारी युवती के पति को हो गई। युवती के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिलीप की हत्या का प्लान बनाया और उसे आगरा बुला लिया।
पुलिस को मिला कंकाल
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती के पति ने दोस्तों के साथ मिलकर दिलीप की हत्या कर दी और शव दफना दिया। एटा पुलिस ने युवती के पति को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, पुलिस रविवार रात को आगरा पहुंची और एटा पुलिस ने एक जगह से कंकाल जब्त किए हैं। हालांकि, ये कंकाल दिलीप का ही है इसके लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।