Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Agra News : 21 year old woman found dead in Hotel #Agra
आगरालीक्स …आगरा के होटल में मिला युवती का शव, 21 साल की युवती ने अपने नाम से बुक कराया था कमरा, पुलिस जांच में जुटी। ( Agra News : Girl student found dead in Hotel )
आगरा में फतेहाबाद रोड पर होटल स्टार आफ ताज है। होटल में 21 साल की शाहगंज क्षेत्र की युवती ने कमरा लिया था, युवती होटल के कमरा नंबर 207 में ठहरी हुई थी। सोमवार को युवती का होटल के कमरे में शव मिला है, पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। युवती के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।