Agra News: Agra’s 12 year old Samaira’s first English poetry
Agra News : Homeopathic Doctor Kailash Saraswat 86 year old Mother Passes Away #Agra
आगरालीक्स..Agra News : आगरा के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक समाजसेवी डॉ. कैलाश चंद्र सारस्वत की माताजी श्रीमती पूरन देवी का निधन हो गया है। अंतिम संस्कार आज शाम को पैतृक गांव नीम का नगला (खन्दौली) में होगा। ( Agra News : Homeopathic Doctor Kailash Saraswat 86 year old Mother Passes Away)
वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक समाजसेवी डॉ. कैलाश चंद्र सारस्वत की 86 साल की माताजी श्रीमती पूरन देवी पत्नी स्वर्गीय वैद्य बाबू लाल सारस्वत का सोमवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम को खंदौली में नीम का नगला में होगा, उनके परिवार में पांच पुत्र और तीन पुत्रियों के साथ ही पौत्र और पौत्रियां हैं।