Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Agra News: Dead body of 21 year old state hockey player girl found in hotel room in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होटल के कमरे में मिली 21 साल की स्टेट हॉकी प्लेयर युवती का शव. रात को एक लड़का मिलने के लिए आया था. आडियो कॉल और मोबाइल चैट भी मिली.
आगरा के फतेहाबाद रोड पर होटल स्टार आफ ताज है. होटल में 21 साल की एक युवती ने कमरा लिया था. यह युवती सदर क्षेत्र की रहने वाली थी और स्टेट हॉकी प्लेयर थी. युवती होटल के कमरा नंबर 207 में ठहरी हुई थी. आज युवती का होटल के कमरे में शव मिला है, पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. युवती के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.’ युवती से मिलने के लिए रात को एक लड़का भी आया था. पुलिस को युवती के फोन में आडियो कॉल और चैट भी मिली है. इसके आधार पर जांच की जा रही है.
युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. होटल स्टाफ ने बताया कि रविवार शाम को युवती होटल में कमरा लेने के लिए आई थी और 207 नंबर कमरा लेने के बाद यहां रुकी थी. रात में एक युवक युवती से मिलने आया था और वह खाना लाया था. वह यहां आधा घंटे तक रुका था. आज सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर होटल कर्मचारी चेकआउट के समय कमरे पर पहुंचे तो आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने होटल का कमरा खुलवाया तो युवती का शव दुपट्टे से फंदे पर लटका हुआ था. इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो वह भी यहां आ गए. परिजनों ने बताया कि स्नेहा शनिवार दोपहर में पिता से अलीगढ़ में होने वाली स्पोटर्स मीट में शामिल होने के लिए टीम के साथ जाने की कहकर निकली थी. रविवार शाम को उसने फोन किया कि वह अलीगंढ़ पहुंच गई है. इधर पुलिस ने कमरे को चेक किया तो युवती का मोबाइल मिला जिसमें एक नंबर पर रात एक बजे चैटिंग व आडियो कॉल् किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.