आगरालीक्स…आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 223 अतिरिक्त बसें लगाईं. फ्री में अभ्यर्थी कर सकेंगे सफर..आगरा में आएंगे 24 हजार परीक्षार्थी
आगरा में रक्षाबंधन के बाद अब पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परिवहन निगम ने फ्री बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आगरा में अन्य जिलों से करीब 24 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे.ऐसे में इनके लिए 223 अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया है. शुक्रवार से इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक बसों में परीक्षार्थी फ्री में सफर कर सकेंगे. आगरा में परीक्षा के लिए फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, इटावा और कानपुर जिले से युवा आएंगे. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.