Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Agra News: 229 illegal colony in Agra. Bulldozer running on them. Notices have been issued against 583 unauthorized constructions…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: 229 illegal colony in Agra. Bulldozer running on them. Notices have been issued against 583 unauthorized constructions…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 229 अवैध कॉलोनी. इन पर चल रहा बुलडोजर. 583 अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध हो गए हैं नोटिस जारी…मंडलायुक्त् ने दिए ये आदेश

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज आगरा विकास प्राधिकरण की 143वीं बोर्ड बैठक की. इसमें अवैध कॉलोनियों से लेकर अनाधिकृत निर्माणों पर की गई कार्रवाई पर चर्चा की गई और इनके खिलाफ सख्त आदेश दिए गए. बैठक में अवैध कॉलोनियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. कुल 229 अवैध कॉलोनियों के सापेक्ष 144 कॉलोनियों के खिलाफ ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी. वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रवर्तन अनुभाग द्वारा 583 अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई, जिसमें 101 पर सीलिंग की कार्यवाही, 138 के विरूद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रवर्तन अनुभाग द्वारा 143 अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई, जिसमें 51 पर सीलिंग की कार्यवाही, 46 के विरूद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये.

एडीए द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से मंडलायुक्त असंतुष्ट नजर आईं. वहीं प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट में ध्वस्तीकरण का सही डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया. स्पष्ट कहा कि विगत बैठकों में कई बार चेतावनी देने के बावजूद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में खानापूर्ति की गयी. जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रवर्तन टीम के सदस्यों एवं उनके कार्य क्षेत्रों को बदलने के निर्देश दिए तथा अनाधिकृत निर्माणधीन को पहले चिन्हित करें और जिसमें टॉप-20 के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने यह अनाधिकृत निर्माण से सम्बन्धित न्यायालयों में प्रचालित वादों का वर्षवार विवरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए.

बैठक में डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव, सचिव एडीए श्रद्धा शांडिल्य, सहयुक्त नियोजक नगर एवं ग्राम्य नियोजन विभाग अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता उप्र जल निगम रमेश चन्द, अधीक्षण अभियंता आवास विकास परिषद अतुल कुमार सिंह, शासन द्वारा नामित सदस्य शिव शंकर शर्मा व नागेन्द्र पाल दुबे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि मौजूद रहे.

Related Articles

agraleaksटॉप न्यूज़

Agra News: The stone of the wall of the south gate of Taj Mahal broke and fell…#agranews

आगरालीक्स…ताजमहल के दक्षिण गेट की दीवार का पत्थर टूट कर गिरा. कुछ...

आगरा

Agra News: Batch of 1999 of St. Peter’s College organizes Silber Jubilee Reunion…#agranews

आगरालीक्स…25 साल बाद मिले स्कूली साथी तो खुशियां हुई चौगुनी. सेंट पीटर्स...

आगरा

Agra: Shyam Sevak family of Agra offered more than 1500 marks in Khatudham

आगरालीक्स…श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं, तू बुलाए ब्रज से मैं आता...

आगरा

Agra News: Thousands of devotees gathered in Agra to listen to Ram Katha…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रामकथा सुनने को हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, संकीर्तन...