Agra News : 24 year old murdered in Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा में युवक की गोली मारकर हत्या, पास में सो रहे लोगों को पता तक नहीं चला, सीने से सटाकर मारी गई गोली। पुलिस जांच में जुटी। ( Agra News : 24 year old murdered in Agra)
आगरा के बरहन क्षेत्र में बुद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंडाल लगाया गया था, कथा के बाद कथा करा रहे लोग पांडल में सो जाते थे। सोमवार देर रात युवक पांडल में सो रहे थे, तेज आवाज और चीख सुनकर उनकी आंख खुली तो उनके पास में सो रहे 24 साल के राजाबाबू खून से लथपथ थे, उन्हें आगरा लेकर आए। यहां एसएन मेडिकल कॉलेज में राजाबाबू को म्रत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
युवक की हत्या की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस जांच में जुटी है।