आगरालीक्स…आगरा नगर निगम में बड़ा एक्शन. धांधली व अनियमितताओं के आरोप में भर्ती हुए 25 कर्मचारी हटाए गए. सपा शासनकाल में हुई थी इनकी भर्ती…
शासन की ओर से आगरा नगर निगम में बड़ा एक्शन लिया गया है. नगर निगम में पिछले 15 साल से काम कर रहे 25 कर्मचारियों को धांधली की शिकायत के आधार पर हटाया गया है. वर्ष 2007—08 में भर्ती हुए इन 25 नियुक्तियों में धांधली और अनियमितताएं बरती गई थीं. कर्मचारियों को भर्ती में हुए इस घोटाले की शिकायतें हुई जिसकी जांच सही पाए जाने पर मंडलायुक्त ने यह कार्रवाई की है.
जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आई थीं, लेकिन कोर्ट के आदेश पर उक्त कर्मचारी नौकरी कर रहे थे. अब 15 साल तक नौकरी करने के बाद शासन के आदेश पर नगरायुक्त ने 17 ड्राइवर, 7 क्लीनर और एक फिटर कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. वर्ष 2007—08 में सपा शासनकाल के दौरान उस समय आगरा में नगरायुक्त श्याम सिंह यादव थे जो कि इस समय बीएसपी सांसद हैं. उन्होंने दयालबाग में शूटिंग रेंज बनवाई थी. इसके बाद उन पर मानकों की परवाह किए बिना ही वर्ष 2007—08 में इन सभी कर्मचारियों की भर्ती का आरोप था. शिकायतें मिलने के बाद मंडलायुक्त ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करवाई. तमाम खामियां पकड़ी गईं. जांच रिपोर्ट में धांधली सामने आने पर वर्ष 2017 में सभी भर्तियां निरस्त कर दी गई थीं लेकिन कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते सभी कर्मचारियों को बहाल कर दिया गया था.
जानकारी के अनुसार शासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2014 और फिर 2022 में कर्मचारियों की नियुक्तियों को निरस्त किया था लेकिन कोर्ट के आदेश पर सभी कर्मचारी बहाल रहे थे. याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में तीन रिट दाखिल की थीं जिन्हें अब कोर्ट ने खारिज कर दिया है.