आगरालीक्स…आगरा में नवरात्रि के पहले दिन 280 रजिस्ट्री. दिन भर रजिस्ट्री कार्यालयों में लगी रही भीड़. जानें एक ही दिन में बैनामों से कितना मिला राजस्व…
शारदीय नवरात्र के पहले दिन आगरा में आज सुबह से ही जिले के 10 रजिस्ट्री कार्यालयों में लोगों की भीड़ लगी रही. शहर के अलावा दूरदराज से भी लोग रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे. जिले में आज नवरात्रि के पहले दिन करीब 280 बैनामे हुए हैं. अधिवकतओं, स्टांप वेंडर और दस्तावेज लेखकों के चैबरों में दस्तावेज तैयार कराते हुए लोग नजर आए.
तहसील सदर स्थित बैनामा के पांच कार्यालयों में काफी संख्या में लोग नवरात्रि के पहले दिन बैनामा कराने के लिए पहंचे. बैनामा कराने वालों की यह भीड़ पूरे नौ दिन तक जबर्दस्त तरीके से चलेगी. पितृपक्ष में बैनामों की संख्या में काफी गिरावट आई थी. निबंधन अधिकारियों के अनुसार तहसील सदर में ही 181 बैनामे हुए हैं. इनसे राजस्व निबंधन विभाग को लगभग 1.72 करेाड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.