Agra News: Balkeshwar Sitaram Colony wall fell in Yamuna…#agranews
Agra News : 3.43 % Forest cover in TTZ #agra
आगरालीक्स… आगरा के टीटीजेड में छह जिलों में 3.43 प्रतिशत ही फोरेस्ट कवर है। जानतें हैं क्या है कारण
आगरा से लेकर मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, हांथरस और भरतपुर जिलों में 10400 वर्ग किलोमीटर में फैले टीटीजेड फैला है। फोरेस्ट सर्वे ऑफ इण्डिया की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार कुल भू-भाग में वनावरण (फोरेस्ट कवर) मात्र 3.43 प्रतिशत है जबकि देश का राष्ट्रीय लक्ष्य 33 प्रतिशत का है और वर्तमान वनावरण 21.71 प्रतिशत है। सरकारी वन भूमियों पर वृक्षारोपणहो चुका है।
जब किसानों द्वारा निजी भूमियों पर पेड़ लगाने या बाग लगाने की बात आती है, तो वे डरते हैं कि एक बार खेत में पेड़ लगा दिया तो फिर उसे काटने की अनुमति नहीं मिल सकेगी और सुप्रीम कोर्ट जाकर उनके द्वारा अनुमति लाना सामर्थ से बाहर होगा ऐसी स्थिति में आखिर कैसे निजी भूमि पर वृक्षारोपण होगा।