Agra News : 35 year old Saloon owner brother goes missing in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में सैलून संचालक का भाई लापता, पुलिस तलाश में जुटी।

आगरा के खंदारी चौराहे के पास स्थित सैलून संचालक फरीदउददीन निवासी अब्बुलाला दरगाह नई आबादी का छोटा भाई रहीसउददीन 30 मार्च की रात आठ बजे घर से चला गया था। इसके बाद वह नहीं लौटा, परिजनों ने रिश्तेदारी में रहीसउददीन की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। 35 साल उम्र है और वह नीले रंग की जींस और चैकदार शर्ट पहने हुए है।