Agra News : Lions Prayas members particiapte in Navratri Raas Garava #agra
आगरालीक्स …आगरा में नवरात्रि रास गरबा में लायंस प्रयास के सदस्यों ने जमकर धूम मचाई, पूरा शहर उमड़ा, देर रात तक चलता रहा गरबा।
एडीए द्वारा विकसित की गई आगरा चौपाटी, जोनल पार्क में नवरात्रि रास गरबा का आयोजन किया गया। लायंस क्लब प्रयास की अध्यक्ष दीपाली खेत्रपाल, रंजना बंसल, संजीव पदमिनी सुराना, अल्पना, अशु संजीव मित्तल, शिनू, शिवांगी, नीति, संजना, शिल्पी, आशु जैन, राखी, रेनू, आदि मौजूद रहे।