आगरालीक्स.. दर्दनाक …आगरा के पॉश मंगलम शिला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर सी 404 की बालकनी से गिरी कपड़ा व्यापारी की पत्नी, फ्रेंड से कर रही थी बात, मौत, सीसीटीवी।
आगरा के कमला नगर सुभाष बाजार राहुल अग्रवाल कपड़ा कारोबारी हैं। जीएस ट्रेडर्स के नाम से उनकी फर्म है। उनके मित्र अक्षय अग्रवाल दयालबाग स्थित मंगलम शिला अपार्टमेंट में रहते हैं, अक्षय के पिता पूरन चंद्र अग्रवाल की तबीयत खराब चल रही थी।
फ्लैट नंबर सी 404 की बालकनी से गिरी कपड़ा व्यापा रीकी पत्नी
राहुल अग्रवाल की पत्नी 38 साल की शिल्पी अग्रवाल अपनी बेटी कनाकक्षी के साथ अक्षय अग्रवाल के पिता को देखने के लिए गुरुवार शाम को मंगलम शिला अपार्टमेंट पहुंची। अक्षय अग्रवाल फ्लैट नंबर सी 404 में रहते हैं, यहां वे उनकी पत्नी सृष्टि अग्रवाल से बालकनी में खड़ी होकर बात कर रही थी, सृष्टि किसी काम के चलते अंदर चली गईं और शिल्पी अग्रवाल बालकनी में ही खड़ी रह गईं। कुछ ही देर बाद वे वापस आई तो बालकनी में शिल्पी नहीं थी उनके होश उड़ गए।
बालकनी में नीचे हो रहा था शोर
उन्होंने आस पास देखा लेकिन शिल्पी दिखाई नहीं दी, नीचे की तरफ देखा तो बालकनी के नीचे लोग खड़े हुए थे और शोर मच रहा था। सृष्टि और उनके परिजन भागते हुए नीचे पहुंचे वहां शिल्पी अग्रवाल खून से लथपथ पड़ी हुई थी, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
हादसे की जानकारी पुलिस को रात साढ़े आठ बजे हुई। एसओ न्यू आगरा राजीव कुमार का मीडिया से कहना है कि सीसीटीवी की जांच कराई गई है, चौथी मंजिल से गिरने के कारण की जांच की जा रही है।