Agra News: BJP staged protest in Agra against Congress corruption…#agranews
Yamuna Express way close for 7 hours for vehicle, Route diversion from Agra till 25th September #agra
आगरालीक्स… आज से यमुना एक्सप्रेस पर रूट किया गया डायवर्ट, तीन दिन तक सात घंटे यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात रहेगा बंद। कैसे जाएं आगरा से नोएडा और दिल्ली।
बुदृध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन शुक्रवार यानी 22 सितंबर से किया जा रहा है, 24 सितंबर तक बाइक रेस आयोजित की जाएगी। इसके चलते यमुना एक्सप्रेस वे पर इन तीन दिनों में सात घंटे एक्सप्रेस वे पर यातायात बंद रहेगा।
आगरा के अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अरूण चंद्र ने अवगत कराया है कि 21 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रस्तावित यूपी अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेड शो एंव मोटो जीपी रेस 2023 कार्यक्रम के आयोजन के दृष्टिगत गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस के द्वारा रूट डायवर्जन / ट्रैफिक एडवाईजरी के अनुरूप कमिश्नरेट आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने वाले यात्री बसों एंव हल्के / मध्यम / भारी मालवाहक / कॉमर्शियल वाहनों को प्रतिबन्धित किया गया है।
आज से रूट डायवर्जन
शुक्रवार से 25 सितंबर तक यमुना एक्प्रेसवे पर जाने वाले यात्री बसों एंव हल्के / मध्यम / भारी मालवाहक / कॉमर्शियल वाहनों को कमिश्नरेट आगरा के कुबेरपुर कट एंव खंदौली कट से एन. एच. 19 व अन्य वैकल्पिक मार्गो पर डायवर्ट किया जाएगा।