आगरालीक्स ….सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित, आगरा में कोरोना के ताजा आंकड़े किए गए जारी।
देश में कोरोना के केस कम नहीं हो रहे हैं। सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महाराष्ट्र में कोरोना के सब वैरिएंट मिल चुके हैं, इन सब वैरिएंट से तेज संक्रमण फैलता है।
चार एक्टिव केस
आगरा में कोरोना के शुक्रवार को आंकड़े जारी किए गए। आगरा के लिए राहत की खबर है, आगरा में पिछले तीन दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे हैं। इससे सक्रिय केस चार रह गए हैं। आगरा में कोरोना के चार मरीज हैं और चारों का इलाज घर पर ही चल रहा है।