KL Rahul and Ravindra Jadeja’s brave innings, Bumrah and Akashdeep
Agra News: 46 degree temperature scorched Agraits…know the weather forecast here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज आसमान से बरसी आग. 46 डिग्री तापमान ने लोगों को झुलसाया. गर्मी के कारण हाल बेहाल. आने वाले पांच दिन खतरनाक गर्मी के. जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में आज दिन के समय ऐसा लगा जैसे मानो आसमान से आग बरस रही हो. सुबह 10 बजे के बाद से ही गर्मी के तेवर इतने सख्त होते चले गए कि दोपहर को एक से दो बजे के बीच तो बाहर निकलने पर शरीर जलने का अहसास हो रहा था. इसका असर तापमान पर भी दिखाई दिया. आज गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दोपहर को छाने लगा सन्नाटा
आगरा में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण दोपहर को बाहर निकलने वालों की संख्या काफी कम हो गई है. लोग केवल मजबूरी में ही घर से बाहर निकल रहे हैं. दोपहर के समय तो शहर की कॉलोनियां हो या फिर मुख्य मार्ग, ऐसा लगता है जैसे सन्नाटा पसरा हुआ हो.
स्कूल बच्चों पर ध्यान दो प्रशासन
आगरा में गर्मी के कारण सबसे अधिक परेशान स्कूल जाने वाले बच्चे हो रहे हैं. दिन में एक बजे वह स्कूल से वापस घर लौटते हैं, उस समय गर्मी अपने चरम पर होती है. पेरेंट्स समर वेकेशन का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को बच्चों की छुट्टी कर देनी चाहिए.
आने वाले पांच दिन लू के
आगरा में आने वाले पांच दिन लू के हैं. मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी अपने पूरे चरम पर होगी. आज ही इसके असली तेवर दिख गए हैं.