आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में हुए पित्ताशय की पथरी और अपेंडिक्स के 46 निशुल्क आपरेशन.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लायंस विशाल चैरिटेबल के माध्यम से स्व. डॉ. दिव्या प्रकाश की मधुर स्मृति में 28वां निःशुक्ल आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत पित्ताशय की पथरी एवं अपेंडिक्स के 46 मरीजों का सफल ऑपरेशन शांतिवेद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के विख्यात सर्जन डॉ अजय प्रकाश, डॉ श्वेताक प्रकाश, डॉ ब्लॉसम प्रकाश द्वारा एन- एच-19- गुरुदवारा गुरु का ताल के पास आगरा किये गए. ऑपरेशन एवं इलाज सम्बन्धित मरीजों में प्रसन्नता एवं काफी खुश दिखे.
डॉ. अजय प्रकाश व डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 85 निशुल्क आपरेशन होने हैं, आज 46 मरीजों के आपरेशन हुए हैं. बाकी के भी आपरेशन सफलतापूर्वक किए जाएंगे. मरीजों के तीमारदारों से पूर्णतः निशुल्क ऑपरेशन के बदले एक यूनिट रक्तदान करवाया जाता है, जिससे उनमें समाज के लिए कुछ करने की भावना बनी रहे. निशुल्क ऑपरेशन का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के अभाव में अपने स्वास्थ्य का खयाल नहीं रख पाते. सभी ऑपरेशन लैप्रोस्कोपिक विधि से किए गए.